द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्धनगर में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना इकोटेक प्रथम और स्वॉट टीम की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार शाम एक कुख्यात बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान सुंदर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य धर्मेंद्र उर्फ डीके के रूप में हुई है। जिस पर लूट, हत्या और डकैती सहित दो दर्जन से अधिक संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसका एक साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
Glanza कार में था बदमाश
आज थाना इकोटेक प्रथम पुलिस और स्वॉट टीम ने लोकल इंटेलिजेंस की मदद से डिक्सन कंपनी कट के पास बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू की थी। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की टोयोटा ग्लैंजा कार को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन कार सवार संदिग्धों ने रुकने के बजाय तेजी से वाहन भगाते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने पीछा करते हुए उन्हें एक बंद भट्ठे के पास कच्ची सड़क तक खदेड़ दिया, जहां कार गड्ढे में फंस गई। इसके बाद दोनों बदमाशों ने पैदल भागने की कोशिश की और फिर से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।
बदमाश की पहचान व बरामदगी
घायल बदमाश की पहचान धर्मेंद्र उर्फ डीके पुत्र कुंवर सिंह निवासी ग्राम कामबख्श डेरिन, थाना नॉलेज पार्क, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है। मौके से पुलिस ने एक टोयोटा ग्लैंजा कार (बिना नंबर प्लेट), एक अवैध पिस्टल, भारी मात्रा में कारतूस और खोखे बरामद किए हैं।
धर्मेंद्र सुंदर भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य है और थाना नॉलेज पार्क का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। उसके खिलाफ लूट, हत्या, डकैती, गैंगस्टर एक्ट सहित 20 से अधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस कर रही है फरार साथी की तलाश
मुठभेड़ के दौरान धर्मेंद्र का एक साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस आरोपी के पूरे आपराधिक नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है और उसके संबंधों की जांच की जा रही है।
