द न्यूज गली, नोएडा : थाना सेक्टर-113 पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सफलता हासिल की है। पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी फरमान उर्फ छोटे पुत्र मेहरबान, निवासी फतेहउल्लापुर, समर गार्डन, थाना लिसाड़ीगेट, मेरठ गोली लगने से घायल हो गया, जिसे तुरंत गिरफ्तार कर इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया।

दो अन्य गिरफ्तार
कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान फरमान के दो अन्य साथी भी गिरफ्तार किए गए। तीनों के कब्जे से चार पहिया वाहन, चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त उपकरण तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं। पुलिस की तरफ से इस संबंध में आज प्रेस कांफ्रेंस की जाएगी उसमें पूरी विस्तृत जानकारी साझा होगी।