द न्यूज गली, नोएडा : थाना फेस-1 पुलिस ने आज एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अन्तर्राज्यीय वाहन चोर व लुटेरों के गिरोह का भंडाफोड़ किया। सुबह सेक्टर-14ए पुल के नीचे चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक कुख्यात बदमाश नीरज उर्फ अय्या पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया। उसके दो साथी संतोष और गुलशन को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

मुठभेड़ का घटनाक्रम
पुलिस टीम सुबह क्षेत्र में नियमित चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान चिल्ला की ओर से आ रही एक बाइक पर सवार तीन संदिग्ध युवकों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वे न रुकते हुए गंदे नाले की पटरी की ओर भागने लगे। पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर उनकी मोटरसाइकिल बारिश के कारण फिसल गई। इसी दौरान एक बदमाश ने पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में गोली लगने से नीरज घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल भेजा गया।

अपराध का नेटवर्क
गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे मिलकर नोएडा और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। मुख्य आरोपी नीरज उर्फ अय्या के खिलाफ दो दर्जन से अधिक संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखना, तथा हाल ही में बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की धाराओं के तहत मामले शामिल हैं।