-नए साल में मिल जाएगा नए मार्ग का तोहफा

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नालेज पार्क की कनेक्टिविटी सीधे नोएडा से होगी। इसके लिए काम तेजी से चल रहा है। नासा गोलचक्‍कर को चौड़ा करने के साथ ही शारदा यूनिवर्सिटी के सामने की सड़क भी चौड़ी होगी। शारदा यूनिवर्सिटी के आगे पुश्‍ते के पास हिंडन नदी पर पुल का निर्माण किया जाएगा। शारदा यूनिवर्सिटी के सामने की सड़क को सीधे पु‍ल से जोड़ दिया जाएगा। इस पुल से लोग सीधा नोएडा के सेक्‍टर 147 के पास पहुंच जाएंगे।

एक्‍सपो मार्ट व नालेज पार्क आने वाले लोगों को मिलेगी सहूलियत
ग्रेटर नोएडा का एक्‍सपो मार्ट दिल्‍ली-एनसीआर की पहचान बन चुका है। यहां पर हर माह कोई न कोई राष्‍ट्रीय व अंतरराष्‍ट्रीय इवेंट होते रहे हैं। कार्यक्रमों में राष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्‍यमंत्री सहित विभिन्‍न देशों के राजनयिक भी शामिल होते हैं। देश में वाहनों के सबसे बड़े ऑटो एक्‍सपो का भी आयोजन किया जाता है। इस कारण अक्‍सर जाम की स्थिति बन जाती है। इसे देखते हुए नासा गोलचक्‍कर को चौड़ा करने का काम शुरू हो गया है। शारदा यूनिवर्सिटी के सामने सड़क को चौड़ा करने का काम जल्‍द शुरू हो जाएगा। पुल निर्माण का कार्य भी शुरू हो गया है। काम पूरा हो जाने के बाद एक्‍सपो मार्ट व नॉलेल पार्क आने वाले लाखों लोगों को सहूलियत मिलेगी।

मार्च तक काम पूरा होने की संभावना
प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि लोगों की सहूलियत को देखते हुए काम तेजी से शुरू करा दिया गया है। काम में ग्रैप-3 के कारण कुछ रुकावट आएगी। उम्‍मीद है कि अगले वर्ष मार्च तक काम पूरा करा लिया जाएगा। काम पूरा होते ही यह मार्ग आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।