-प्राधिकरण ने ओमीक्रान वन ए सेक्‍टर में बनवाए थे फ्लैट
-नीलामी से पूर्व फ्लैटों का बेस प्राइस हुआ निर्धारित

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा कामर्शिलय प्‍लाटों का आवंटन ई नीलामी से किया जाता है। ई नीलामी से होने वाले फायदे को देखते हुए अब प्राधिकरण ने स्‍वयं के द्वारा तैयार कराए गए फ्लैट की बिक्री भी ई नीलामी से करने का फैसला लिया है। खास बात है कि प्राधिकरण के द्वारा ई नीलामी के माध्‍यम से फ्लैट का आवंटन पहली बार होगा। योजना के तहत टोटल 345 फ्लैट नीलाम किए जाएंगे। प्राधिकरण के संपत्ति विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। नीलामी के लिए फ्लैटों का रेट भी तय कर लिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि ई नीलामी की घोषणा जल्‍द कर दी जाएगी।

यहां हैं फ्लैट
प्राधिकरण ने सेक्टर ओमिक्रॉन-1ए में बहुमंजिला सोसाइटी में बनाई थी। ओमिक्रॉन-1ए में 82 व 58 मीटर के फ्लैट बने हुए हैं। जहां पर 345 फ्लैट अभी खाली पड़े हैं। अब इनका आवंटन ई-नीलामी के माध्यम से करने की तैयारी है। प्राधिकरण ने 58 वर्गमीटर के फ्लैट का बेस प्राइज 49.11 लाख और 82 वर्गमीटर के फ्लैट का बेस प्राइज 72 लाख रुपये तय किया है। बिल्‍डरों के द्वारा बेचे जाने वाले फ्लैटों की तुलना में प्राधिकरण के फ्लैट का दाम कम है। ऐसे में जो लोग फ्लैट लेना चाह रहे हैं उनके लिए यह अच्‍छा मौका हो सकता है।