-अब पब्लिक से मिले सुझाव के आधार पर शहर में बनेंके टॉयलेट्स
-शहर में टॉयलेट्स बनाने के लिए पब्लिक से मांगा गया सुझाव


द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण नहीं अब शहर में पब्लिक की मनमर्जी चलेगी, जी हां अब शहर में पब्लिक से मिली राय के आधार पर टॉयलेट्स बनाने का निर्णय लिया जाएगा। जिस स्‍थान पर टॉयलेट्स बनाने के लिए सबसे अधिक लोग अपनी राय देंगे उसी स्‍थान पर टॉयलेट्स का निर्माण किया जाएगा। खास बात है कि शहर में बेतरतीब स्‍थानों पर बनाए जा रहे टॉयलेट्स का विरोध एक्टिव सिटीजन टीम ने दर्ज कराया था। टीम ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से मांग की थी पब्लिक से यह राय ली जाए कि शहर में कहां पर टॉयलेट्स बनाना उचित होगा। एक्टिव सिटीजन टीम की मांग पर प्राधिकरण ने अपनी मुहर लगा दी है।


चौराहों पर लग रहा था जाम
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा शहर में टॉयलेट्स का निर्माण कराया जा रहा था। टॉयलेट्स का निर्माण शहर के गोलचक्‍करों के पास‍ किया जा रहा था। टॉयलेट्स जाने वाले लोग गोलचक्‍कर पर ही अपने वाहन खड़े कर देते थे। इस कारण जाम की समस्‍या खड़ी हो रही थी। आने वाले समय में यह समस्‍या और विकराल हो जाती। इसे देखते हुए एक्टिव सिटीजन टीम ने प्राधिकरण अधिकारियों से मिलकर विरोध दर्ज कराया था। शहर में टॉयलेट्स बनाने के लिए प्राधिकरण ने लोगों से ऑनलाइन राय मांगी है। लोगों ने राय देना शुरू कर दिया है।


निरस्‍त हो गए चयनित स्‍थान
नए टॉयलेट्स बनाने के लिए प्राधिकरण ने कई स्‍थानों का चयन किया था। अधिकतर जगह चयनित स्‍थान भी चौराहे के पास ही थे। एक्टिव सिटीजन टीम के द्वारा विरोध दर्ज कराने के बाद प्राधिकरण ने पुराने चयनित स्‍थानों को निरस्‍त कर दिया है। लोगों से मिले सुझाव के बाद नए स्‍थानों पर टॉयलेट्स बनाए जाएंगे। एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्‍य आलोक सिंह ने बताया कि टॉयलेट्स उन स्‍थानों पर बनाए जाने चाहिए जहां पर लोगों की भीड़ अधिक हो जैसे डीएम कार्यालय, जिला न्‍यायालय व अन्‍य स्‍थान। टीम ने प्राधिकरण को 21 लोकेशन के बारे में बताया है। पब्लिक सुझाव के बाद टॉयलेट्स बनाए जाने के प्राधिकरण के निर्णय को उन्‍होंने सराहा है।