-लगातार सामने आ रही एनपीसीएल की लापरवाही
-कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: बिजली सप्लाई कंपनी एनपीसीएल की लारवाही लगातार बढ़ती जा रही है। कंपनी की लापरवाही की कीमत एक नंदी को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। बीटा एक सेक्टर में हुई घटना के बाद लोगों में नाराजगी व्याप्त हो गई है। मामले में गौरक्षा दल भी सक्रिय हो गया है। कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी चल रही है। सेक्टर में कोई व्यक्ति भी करंट की चपेट में आ सकता था। सेक्टर निवासी हरेंद्र भाटी, मनोज नागर व अन्य का कहना है कि एनपीसीएल की लापरवाही लगातार बढ़ती जा रही है। शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है। मामले में एनपीसीएल के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है।
यह हुई घटना
बीटा एक सेक्टर में शनिवार को एक नंदी ग्रीन बेल्ट में घूम रहा था। ग्रीन बेल्ट में जमीन से थोड़ा नीचे बिजली का तार जा रहा था। तार कटा हुआ था। तार में आ रहे करंट के कारण नंदी उसकी चपेट में आ गया। तड़प कर घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पर एकत्र हुए सेक्टर के लोगों ने जमकर हंगामा किया।
एनपीसीएल में कमीशन का खेल
नियम के तहत सेक्टर या अन्य स्थान पर बिजली की जो केबल डाली जाती है वह लगभग एक फिट नीचे होती है। साथ ही डाली जाने वाले केबिल भी अच्छी गुणवत्ता की होती है। कर्मचारियों ने दोनों ही मामले में लारवाही दिखाई। केबल को थोड़ा नीचे ही दबा दिया गया। साथ ही केबल की गुणवत्ता भी अच्छी नहीं थी। आरोप है कि कंपनी में उच्च स्तर पर कमीशन का खेल होने के कारण केबल की गुणवत्ता से समझौता किया गया।