द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: एपीजे इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा में छात्र परिषद (Student Council) के नवनियुक्त सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह अर्थात इंवेस्टिचर सेरेमनी का भव्य आयोजन किया गया। सभी सदस्यों ने विद्यालय के प्रति निष्ठा एवं कर्तव्यपरायणता की शपथ ली। चुने गए सदस्यों को उनके साथियों ने बधाई दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांशु गुप्ता (भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा – IRMS) थे। प्रांशु गुप्ता ने कहा कि किसी कार्य को करने से पहले यह मत सोचिए कि लोग क्या कहेंगे। जिस कार्य में आपका मन और रुचि हो, उसे पूरी लगन से कीजिए। हर क्षेत्र महत्वपूर्ण है, चाहे वह विज्ञान हो, कला हो, खेल हो या सामाजिक कार्य।
सकारात्मकता बनाए रखें
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डाक्टर सरिता पांडे कहा कि नेतृत्व कोई विशेषाधिकार नहीं, बल्कि एक उत्तरदायित्व है। एक सच्चा नेता वह है जो दूसरों को साथ लेकर चलता है, सेवा को सर्वोपरि रखता है और हमेशा अपनी सोच में सकारात्मकता बनाए रखता है। मुझे गर्व है कि हमारे विद्यार्थी आज एक नई जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ रहे हैं। नवनियुक्त हेड बॉय अंश अग्रवाल (XII) और हेड गर्ल दक्षिता सिंह (XII) ने अपने विचार व्यक्त किए और जिम्मेदारियों के प्रति समर्पण का भाव दर्शाया। छात्र परिषद की अध्यक्ष सांची सक्सेना (XII) ने उपस्थित सभी व्यक्तियों का आभार व्यक्त करते हुए वोट ऑफ थैंक्स प्रस्तुत किया।


