द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ओबीसी महासभा ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए दादरी के रहने वाले राजकुमार को बड़ी जिम्‍मेदारी दी है। उन्‍हें मेरठ मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी। राजकुमार मिलक खंडेरा दादरी गौतमबुद्ध नगर के निवासी हैं। समाज में उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों को देखते हुए उन्‍हें यह जिम्‍मेदारी दी गई है। अध्‍यक्ष बनाए जाने पर लोगों ने राजकुमार को बधाई दी।

सामंजस्य बनाकर करेंगे कार्य
ओबीसी महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राजपाल सिंह ने उनकी नियुक्ति की है। नियुक्ति पत्र में राजकुमार से अपेक्षा की गई है कि वह समर्पण, अनुशासन, ईमानदारी, और पारदर्शिता के साथ समाज की समस्त जातियों के साथ सामंजस्य बनाकर संगठन द्वारा दी गई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।
नियुक्ति के साथ राजकुमार को मेरठ मंडल में ओबीसी महासभा की गतिविधियों को संचालित करने और संगठन के उद्देश्यों को पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।