द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कई गांवों को स्मार्ट गांव घोषित कर दिया लेकिन सुविधाएं देना भूल गए। कुछ ऐसी ही स्थिति मायचा गांव की भी है। गांव के लिए रास्तों का निर्माण ही नहीं किया गया है। इस कारण लोगों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को कराप्शन फ्री इंडिया संगठन ने प्राधिकरण अधिकारियों से मुलाकात कर गांव में रास्ता बनाए जाने की मांग के समर्थन में ज्ञापन सौंपा। प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी आशुतोष द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा।
पैदल चलना भी मुश्किल
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में मॉयचा गांव को स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित किया है लेकिन अधिकारियों की घोर लापरवाही और सौतेले व्यवहार के कारण गांव के कई ऐसे रास्ते हैं जो आज भी कच्चे हैं जिन रास्तों पर पैदल चलना भी मुश्किल है। नेपाल भाटी के मकान से तेज सिंह भाटी के मकान तक रास्ते का निर्माण आज तक नहीं हुआ है। इस वजह से ग्रामीणों को आने-जाने में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि अपर मुख्य कार्यपालक आशुतोष द्विवेदी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस मार्ग का निर्माण कराया जाएगा। इस दौरान गौरव भाटी, कुलबीर भाटी, धर्मेंद्र भाटी, सतपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, जितेन्द्र फौजी, तेज सिं,ह राजकमल, बॉबी गुर्जर आदि लोग मौजूद थे।
