-प्राधिकरण के सीईओ, पुलिस कमिश्नर व डीएम के साथ हुई बैठक
-दो घंटे तक चली बैठक का नहीं निकला कोई हल
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों को मनाने के लिए अवकाश के दिन रविवार को प्राधिकरण, पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने दो घंटे तक वार्ता की। अधिकारियों ने किसानों को मनाने के तमाम हथकंडे अपनाए। आश्वासनों पर धरना समाप्त करने वाले किसान इस बार अपनी मांग पर ही अड़े रहे। मांग पूरी न होने पर किसानों ने सोमवार को दिल्ली कूच करने की तैयारी पूरी कर ली है। किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए पुलिस व प्रशासन के अधिकारी अलर्ट हो गए हैं।
यह दिया गया आश्वासन
यमुना प्राधिकरण में हुई बैठक में धरने में शामिल संयुक्त किसान मोर्चा के सभी संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए। पुलिस कमिश्नर, तीनों प्राधिकरण के अधिकारी, डीएम व अन्य अधिकारी शामिल हुए। किसानों को मनाने के लिए अधिकारियों ने तमाम आश्वासन दिए। किसान दिल्ली कूच न करें इसके लिए आश्वासन दिया गया कि एक कमेटी गठित कर दी जाएगी, किसानों की वार्ता मुख्यमंत्री से कराने का प्रयास किया जाएगा, यमुना प्राधिकरण के सीईओ के आने पर दोबारा वार्ता की जाएगी, लेकिन किसान अपनी दो मांग किसानों को 10 प्रतिशत का प्लाट व भूमि अधिग्रहण कानून को लागू करने की मांग पर डटे रहे।
महामाया पर एकत्र होंगे किसान
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता सुनील भाटी ने बताया कि अभी यमुना प्राधिकरण पर धरना चल रहा है। धरने से सभी किसान सोमवार सुबह 10 बजे महामाया फ्लाइओवर के लिए प्रस्थान करेंगे। जिले के विभिन्न गांवों के किसान भी वहीं पर एकत्र होंगे। वहां से दिन में लगभग 1 बजे सभी किसान दिल्ली कूच करेंगे। धरने में शामिल सभी संगठनों ने यह निर्णय ले लिया है कि मांग पूरी होने पर धरना समाप्त नहीं होगा।
