-सर्विस रोड़ पर कब्‍जा करने से आए दिन लगता है जाम
-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से मांग मॉल प्रबंधन पर लगाएं जुर्माना

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: बीटा दो सेक्‍टर में बने ओमैक्‍स कनाट प्‍लेस मॉल प्रबंधन की मनमानी सामने आई है। नियमों को दरकिनार करते हुए प्रबंधन ने मॉल के बगल से जा रही सर्विस रोड़ पर ट्रैफिक कोन लगाकर कब्‍जा कर लिया है। इस कारण सर्विस रोड़ पर आए दिन जाम लगता रहता है। सेक्‍टर के लोगों ने मॉल प्रबंधन की मनमानी का विरोध किया है।

कमाई बढ़ाने के लिए लगाया ट्रैफिक कोन
मॉल प्रबंधन ने अपनी कमाई बढ़ाने के लिए सर्विस रोड़ पर ट्रैफिक कोन लगा दिया है। ताकी लोग अपना वाहन सर्विस रोड़ की बजाए मॉल में बनाई गई पार्किंग में खड़ा करें और मॉल प्रबंधन की कमाई बढ़ सके। सेक्‍टर निवासी नितिन, हर्ष व अन्‍य का कहना है कि नियम के तहत सर्विस रोड़ पर कोई भी कब्‍जा नहीं कर सकता है। सर्विस रोड़ लोगों के आने-जाने के लिए होती है। मनमानी कर मॉल प्रबंधन ने कब्‍जा कर लिया है। लोगों का कहना है कि मॉल के बगल में ही पुलिस चौकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। लोगों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से मांग की है कि बैरीकेट को हटवाकर माल प्रबंधन पर जुर्माना लगाया जाए।