-किसानों के आंदोलन को बार एसोसिएशन ने दिया समर्थन
-हंगामे को देखते हुए शहर में जगह-जगह पुलिस मुश्तैद
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: किसानों की गिरफ्तारी के बाद भड़के अन्य किसानों को शांत कराने के लिए शासन स्तर से एक कमेटी का गठन कर दिया गया है। पांच सदस्यीय कमेटी का गठन प्रमुख सचिव अवस्थापना के नेतृत्व में किया गया है। महापंचायत के लिए जीरो प्वाइंट पर भारी संख्या में किसान एकत्र हो गए हैं। किसानों ने घोषणा की है जब तक गिरफ्तार किए गए साथियों को रिहा नहीं किया जाएगा शासन-प्रशासन से कोई वार्ता नहीं होगी। किसी प्रकार के हंगामे को देखते हुए शहर में जगह-जगह पुलिस तैनात है
पांच सदस्यीय है कमेटी
किसानों की समस्याओं को हल कराने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी के अध्यक्ष प्रमुख सचिव अवस्थापना अनिल कुमार हैं। साथ ही विशेष सचिव अवस्थापना पियूष कुमार, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा प्राधिकरण संजय खत्री, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सौम्य श्रीवास्तव व अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेस प्राधिकरण को सदस्य बनाया गया है। समिति को निर्देश दिया गया है कि एक माह में विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर शासन को उपलब्ध कराएं।
किसानों के घर दी गई दबिश
किसान नेता सुनील फौजी ने बताया कि महापंचायत को असफल करने के लिए पुलिस ने रात में कई किसानों के घरों पर दबिश दी है। किसानों को गिरफ्तार कर किसी स्थान पर रखा गया है, किसानों को कहां रखा गया है यह जानकारी नहीं दी जा रही है। उनका कहना है कि महापंचायत में बड़ी संख्या में किसान जुट चुके हैं, राकेश टिकैत के पहुंचते ही पंचायत शुरू कर दी जाएगी।