-रोडवेज बसों में मिलेगी मुफ्त यात्रा की सुविधा
-बस से यात्रा करने पर तीन दिनों तक मिलेगी सुविधा
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: रक्षाबंधन पर्व पर प्रदेश सरकार ने लाखों बहनों को रोड़वेज की बसों में मुफ्त यात्रा का उपहार दिया है। सबसे खास बात है कि बहनें इस उपहार का लाभ तीन दिनों तक उठा सकेंगी। नोएडा और ग्रेटर नोएडा की रोडवेज बसों में 8 अगस्त को सुबह 6 बजे से 10 अगस्त रात्रि 12 बजे तक मुफ्त यात्रा कर सकेंगी।
उनसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। शासन ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। योजना के तहत तीन दिनों तक बसों में यात्रा करने वाली बहनों को सीट देने में भी वरीयता दी जाएगी।
बढ़ाए गए हैं बसों के फेरे
नोएडा के एआरएम रोहतास का कहना है कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा रोडवेज डिपो पर करीब 300 बस हैं। नोएडा के रोडवेज डिपो से आगरा, मथुरा, बुलंदशहर, एटा, कासगंज, बदायूं, लखनऊ, बरेली, मेरठ, हाथरस समेत तमाम शहरों के लिए बस सेवा उपलब्ध है। शासन के आदेश से सभी बस के चालकों को अवगत करा दिया गया है। रक्षाबंधन पर्व पर यात्रा करने वालों की भीड़ बढ़ जाती है इसे देखते हुए कई बसों के फेरे भी बढ़ाए गए हैं।
