-जेवर के सिरसा माचीपुर गांव में एकलव्य खेलो युवा स्पोर्ट्स पार्क का होगा निर्माण
-महिलाओं ने फीता काट कर किया काम का शुभारंभ
द न्यूज गली,ग्रेटर नोएडा: जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के प्रयास से युवाओं को साल के पहले दिन ही एकलव्य खेलो युवा स्पोर्ट्स पार्क का तोहफा मिला। बृहस्पतिवार को पार्क का भूमि पूजन कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ महिलाओं ने फीता काट कर किया। पार्क का निर्माण सिरसा माचीपुर गांव में किया जाएगा। निर्माण पर लगभग डेढ़ करोड़ रुपए खर्च होगा। स्पोर्ट्स पार्क की सौगात मिलने पर लोगों ने विधायक का आभार जताया। ज्ञात हो कि महत्वाकांक्षी स्टेडियम विधायक धीरेन्द्र सिंह के प्रस्ताव पर 1.50 करोड़ की धनराशि से तैयार होगा।
युवाओं का बनेगा भविष्य
इस अवसर पर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम है, बल्कि युवाओं को अनुशासन, नेतृत्व और आत्मविश्वास भी प्रदान करता है। ग्राम सिरसा माचीपुर में एकलव्य खेलो युवा स्पोर्ट्स पार्क के निर्माण से क्षेत्र के हजारों युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा तथा ग्रामीण अंचल के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बना सकेंगे। विधायक ने बताया कि स्पोर्ट्स पार्क 1.50 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा, जिसमें युवाओं के लिए खेल गतिविधियों हेतु आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस स्टेडियम के पूर्ण होने से जेवर विधानसभा में खेल को नई दिशा मिलेगी और युवाओं को सकारात्मक वातावरण प्राप्त होगा। जेवर के ग्राम गोपालगढ़ में भी 02 करोड़ की धनराशि से निर्मित किए जा रहे स्टेडियम का कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है। इसके अलावा शीघ्र ग्राम भवोकरा में भी तीसरे स्टेडियम का कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। इस अवसर पर विधायक ने लगभग 500 महिलाओं को कंबल वितरित किया।
