द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा में मोमोज ने एक बार फिर से 50 से अधिक लोगों को बीमार कर दिया है। कई लोगों का उपचार विभिन्न निजी अस्पतालों में चल रहा है। कुछ लोग डॉक्टर से दवा लेकर घर पर ही आराम कर रहे हैं। सभी को पेट में दर्द, उल्टी व अन्य दिक्कत हुई है। बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने के बाद भी फूड विभाग मामले से अनजान है। सेक्टर P3 के पास यथार्थ अस्पताल के सामने आंटी मोमोज विक्रेता के यहां से मोमोज खाने से कई लोग बीमार हुए हैं। इसमें रुचि, डॉक्टर सार्थक, अनिल सहित अन्य लोग शामिल हैं। कुछ लोग दवा लेने के बाद घर पर आराम कर रहे हैं । वहीं कई अन्य का अस्पताल उपचार चल रहा है। पीड़िता रुचि ने मामले का ट्वीट भी किया है। पीड़ितों ने बताया कि उन्होंने दुकान से चिकन मोमोज खाया था। जिसको खाने के बाद से ही उन्हें दिक्कत शुरू हो गई। कुछ सप्ताह पूर्व भी ग्रेटर नोएडा में मोमोज खाने से कई लोग बीमार हुए थे। लोगों का कहना है कि मोमोज विक्रेताओं के द्वारा खराब खाद्य पदार्थ का उपयोग किया जाता है ।साथ ही दो दिन पुराना मोमोज भी लोगों को खिला दिया जाता है। इस कारण अक्सर मोमोज खाने से लोग बीमार पड़ रहे हैं।
एक बार फिर मोमोज ने संकट में डाली जान, डॉक्टर सहित 50 से अधिक बीमार पहुंचे अस्पताल
Related Posts
राकेश टिकैत ने किसानों को दिया नारा, बंटोगे तो लुटोगे: 12 किसान संगठनों का ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर महापड़ाव
-मांगों के समर्थन में हजारों किसानों ने बुलंद की आवाज-सुरक्षा को देखते हुए प्राधिकरण कार्यालय पुलिस छावनी में हुआ तब्दील द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व…
मानसिक तनाव और संदिग्ध परिस्थिति में हुई दो युवकों की मौत
द न्यूज गली, नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र स्थित भूड़ा कॉलोनी में एक 35 वर्षीय युवक ने मानसिक तनाव के कारण अपने घर पर पंखे से फांसी लगाकर…