-हमले से महिला के पैर में हुआ घाव
-चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों ने कुत्ते को भगाया
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लावारिश कुत्तों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को मार्निंग वॉक से लौट रही एक महिला पर कुत्ते ने हमला कर दिया। हमला होते ही महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगी। मदद के लिए आस-पास के लोग दौड़े और कुत्ते को भगाया। कुत्ते के हमले से महिला के पैर में जख्म हो गया। परिवार के लोग उसे लेकर अस्पताल गए और उपचार कराया। कुत्ते के हमले के बाद से महिला सहमी हुई है।
लोगों में व्याप्त है डर
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर गौड़ सिटी वन सोसायटी में रहने वाले योगेश ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ मार्निंग वॉक पर गए थे। पत्नी उनसे थोड़ा आगे चल रही थी। राधा कृष्ण पार्क के पास एक आवारा कुत्ते ने उनकी पत्नी पर हमला कर दिया। हमले से पैर में जख्म हो गया और खून निकलने लगा। लोगों का कहना हे कि टाउनशिप में लावारिश कुत्तों की संख्या बहुत अधिक हो गई है। कुत्ते आए दिन किसी न किसी पर हमला कर देते हैं। हमले के कारण वहां के लोग डरे रहते हैं। लोगों की मांग है कि लावारिश कुत्तों को वहां से हटाया जाए।
