द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा : नोएडा इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एनआईईटी) ग्रेटर नोएडा में “कॉन्फ्रेंस गुणवत्ता एवं बंधन” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यशाला IEEE उत्तर प्रदेश सेक्शन के सहयोग से आयोजित की गई, जिसमें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थानों से आए शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं और प्राध्यापकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत और उद्देश्य
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद एनआईईटी के निदेशक डॉ. विनोद एम. कापसे ने अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यशाला के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक सम्मेलनों की गुणवत्ता को सुदृढ़ करने के लिए ऐसे आयोजनों की अत्यंत आवश्यकता है।
प्रमुख अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर कई प्रतिष्ठित शिक्षाविद उपस्थित रहे, जिनमें शामिल हैं: डॉ. एस. एन. सिंह (सलाहकार, IEEE यूपी सेक्शन) डॉ. योगेश चौहान, डॉ. अशीष सिंह (पूर्व अध्यक्ष) प्रो. मोहम्मद रेहान (निर्वाचित अध्यक्ष) डॉ. अवधेश कुमार (तीन-कुलपति, गलगोटिया विश्वविद्यालय), डॉ. राघवेंद्र चौधरी (आईआईटी कानपुर), डॉ. वनका कड (संयुक्त सचिव), विचार एवं सुझाव
डॉ. अशीष सिंह ने शैक्षणिक मानकों के पालन की आवश्यकता पर बल दिया।
डॉ. योगेश चौहान ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं IEEE द्वारा आयोजित सम्मेलनों की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में सहायक सिद्ध होती हैं।
प्रो. मोहम्मद रेहान ने IEEE के शोध व ज्ञान-संवर्धन में योगदान को रेखांकित किया।
डॉ. एस. एन. सिंह ने प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए इसे भारत में शैक्षणिक उत्कृष्टता की दिशा में एक प्रेरक प्रयास बताया।
विशेष सत्रों में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा
डॉ. एकराम खान ने प्रभावशाली शोध-लेखन की तकनीकों और शोध-पत्रों की स्वीकृति दर बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की।
प्रो. भास्कर तिवारी (एमएमएमयूटी, गोरखपुर) ने सम्मेलन चार्टर की रणनीतियों और उसके व्यापक प्रभाव पर विस्तार से जानकारी दी।
सक्रिय संवाद सत्र के साथ समापन
कार्यशाला का समापन सक्रिय प्रश्नोत्तर सत्र के साथ हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने विशेषज्ञों से संवाद कर व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किए। इस कार्यशाला ने सम्मेलन आयोजन, गुणवत्ता नियंत्रण एवं बंधन प्रक्रिया को गहराई से समझने और शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए एक उल्लेखनीय मंच प्रदान किया।

