द न्यूज गली, नोएडा : नोएडा में बीती रात अलग-अलग स्थानों पर करंट लगने की तीन घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दो की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है।

घर पर लगा करंट
थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि सर्फाबाद गांव निवासी जमील (32 वर्ष) को उनके घर पर करंट लग गया। उन्हें गंभीर हालत में नोएडा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इसी तरह थाना सेक्टर 63 क्षेत्र में राहुल (24 वर्ष) को भी उनके घर पर करंट लग गया। थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह के अनुसार, राहुल की हालत अत्यंत गंभीर थी। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हालत है नाजुक
वहीं, थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में देवेंद्र (32 वर्ष) को भी करंट लगने से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है और उन्हें भी सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है।