-मुख्‍य गेट से प्रवेश को लेकर हुआ हंगामा
-मौके पर पहुंचकर पुलिस ने विवाद कराया शांत

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा वेस्ट: ग्रेटर नोएडा की सुपरटेक इकोविलेज-1 सोसायटी लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। सोसायटी में दूषित पानी पीने से 100 से अधिक लोग बीमार हुए थे। मामला कई दिन चर्चाओं में रहा। रविवार रात सोसायटी के गेट पर जमकर हंगामा हुआ। गेट पर हाई बोल्‍टेज ड्रामा लगभग एक घंटे तक होता रहा। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। साथ ही लोगों की भीड़ भी जुट गई। मामले का वीडियो बनाकर लोगों ने सोशल मीडिया पर डाल दिया। पुलिस ने किसी प्रकार से विवाद शांत कराया।

https://x.com/The_News_Gali/status/1888833401806860409

महिला ने किया हंगामा
सोसायटी के लोगों बताया गेट पर एक महिला ने हंगामा किया था। बताया जा रहा है कि विवाद गेट पर प्रवेश को लेकर हुआ था। मना करने पर एक महिला गेट पर मौजूद गार्डों पर चिल्‍लाने लगी। नाराज महिला काफी देर तक चिल्‍लाती रही। गाली-गलौच भी हुई। विवाद के दौरान कई बार मारपीट की भी स्थिति बनी। मौके पर मौजूद पुलिस व लोगों के प्रयास से काफी देर बाद हंगामा शांत हुआ। हंगामा सोसायटी में चर्चा का विषय बना रहा।