-वंडरलैंड फूड्स प्राधिकरण क्षेत्र में करेगा 240 करोड़ रुपए का निवेश
-वंडरलैंड फूड्स ने प्राधिकरण के साथ किया करार

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: लगातार हो रहे निवेश के मामले में यमुना प्राधिकरण ने एक कदम और आगे बढ़ाया है। भारत के प्रीमियम नट्स एवं ड्राई फ्रूट्स उद्योग में शुमार वंडरलैंड फूड्स ने यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में निवेश के लिए करार किया है। बुधवार को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) राकेश कुमार सिंह ने सेक्टर 8D में परियोजना हेतु 30,000 वर्ग मीटर औद्योगिक भूमि का आशय पत्र (लेटर ऑफ इंटेंट) कंपनी के चेयरमैन राकेश कुमार गुप्ता को दिया। इस अवसर पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (ACEO) शैलेंद्र भाटिया एवं राजेश कुमार भी उपस्थित रहे।

मिलेगा रोजगार
वंडरलैंड फूड्स भारत के प्रीमियम नट्स एवं ड्राई फ्रूट्स उद्योग में अग्रणी नामों में से एक है। अपने व्यवसाय के विस्तार की दिशा में वंडरलैंड फूड्स ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA), उत्तर प्रदेश में लगभग 240 करोड़ के निवेश से एक ग्रीनफील्ड नट्स एवं ड्राई फ्रूट्स प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना की जाएगी। भूमि का कब्जा प्राप्त होने के 24 महीनों के भीतर परियोजना में उत्पादन प्रारंभ होने की संभावना है। कंपनी के संस्थापक राकेश कुमार गुप्ता ने बताया यह परियोजना समाज के कमजोर वर्ग से आने वाली 750 से अधिक महिलाओं को रोजगार प्रदान करेगी। परियोजना के पूर्ण रूप से परिचालन में आने पर इससे प्रतिवर्ष लगभग 800 करोड़ से अधिक का राजस्व की उम्‍मीद है।