द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास बसने की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण एक नई आवासीय भूखंड योजना लाने जा रहा है। यह योजना मास्टर प्लान 2041 के तहत नियोजित सेक्टर 15 सी में लॉन्च की जाएगी। प्राधिकरण ने इस योजना के रेरा पंजीकरण के लिए आवेदन किया है और इसे चालू वित्त वर्ष में ही लॉन्च करने की तैयारी है।
मौजूदा दर पर मिलेगा भूखंड खरीदने का अवसर
यमुना प्राधिकरण की मौजूदा आवासीय भूखंड दर 25,900 रुपये प्रति वर्गमीटर है। आगामी वित्त वर्ष में संपत्ति दरों में वृद्धि की संभावना है। इसलिए इस योजना के तहत लोग मौजूदा दरों पर ही भूखंड खरीद सकेंगे। यह योजना उन लोगों के लिए एक शानदार अवसर साबित हो सकती है जो एयरपोर्ट से सटे इलाकों में अपने घर का सपना देख रहे है।
803 आवासीय भूखंडों का पहले ही हो चुका है आवंटन
इससे पहले, यमुना प्राधिकरण ने चालू वित्त वर्ष में 803 आवासीय भूखंडों का आवंटन किया था। इनमें आरपीएस 08 में 352 और आरपीएस 08A में 452 भूखंड शामिल थे, जो सेक्टर 16, 17, 18, 20, 22D और 24A में स्थित है। मास्टर प्लान 2021 में नियोजित आवासीय सेक्टरों में लगभग सभी भूखंडों के आवंटन के बाद, प्राधिकरण के लिए नई भूखंड योजना लाना एक चुनौती बन गई थी।
2,500 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य
चालू वित्त वर्ष में यमुना प्राधिकरण का लक्ष्य आवासीय श्रेणी से करीब 2,500 करोड़ रुपये जुटाना है। इसे पूरा करने के लिए, प्राधिकरण ने मास्टर प्लान 2041 में नियोजित सेक्टर 15C में नई भूखंड योजना निकालने का फैसला किया है।
180 हेक्टेयर जमीन पर विकसित होगी यह योजना
यमुना प्राधिकरण के पास सेक्टर 15C में पहले से ही 180 हेक्टेयर जमीन उपलब्ध है। इस जमीन का उपयोग पहले हरित क्षेत्र के रूप में किया जाता था, लेकिन मास्टर प्लान में शामिल होने के बाद इसे आवासीय क्षेत्र में बदल दिया गया है। इसमें से 80 हेक्टेयर जमीन सरकारी है जिसे प्राधिकरण ने पुनर्ग्रहण के लिए मंडलायुक्त को प्रस्ताव भेजा है। स्वीकृति मिलने के बाद, इस जमीन को भी भूखंडों के लिए नियोजित किया जाएगा।
रेरा पंजीकरण के बाद होगी योजना की लॉन्चिंग
यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि जैसे ही रेरा पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होगी, भूखंड योजना लॉन्च कर दी जाएगी। इस योजना के तहत लोग एयरपोर्ट के पास अपना घर बनाने का सपना साकार कर सकेंगे।
