-सरकार ने सरकारी भवनों को गाय के गोबर से बने पेंट से रंगाने का दिया था आदेश
-बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को जारी किया आदेश
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सरकारी स्कूलों में गाय के गोबर से बने पेंट की चकाचौंध जल्द नजर आएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार इसका आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया है कि सरकारी स्कूलों व अन्य सरकारी भवनों की रंगाई का कार्य गाय के गोबर से बने पेंट से कराया जाए। आदेश जारी होने के बाद रंगाई की रूपरेखा बननी शुरू हो गई है।
सरकार ने दिया था आदेश
नए-नए इनोवेशन में गाय के गोबर से तमाम उपयोगी चीजें बनाई जा रही हैं। इससे जहां एक तरफ गोबर का उपयोग हो रहा हैं वहीं दूसरी तरफ गोबर से लोगों की आय भी बढ़ रही है। गोबर से कुछ कंपनियों ने पेंट भी तैयार किया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ सप्ताह पूर्व आदेश दिया था कि गाय के गोबर से बने पेंट से सरकारी भवनों में रंगाई का कार्य कराया जाए। आदेश के तहत जिले के सरकारी स्कूलों में कार्य जल्द शुरू हो जाएगा।
