द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित जीएल बजाज कॉलेज में क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया(क्यूसीएफआई ) के द्वारा 39 वीं नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स का आयोजन होगा। कार्यक्रम में इस बार का विषय आत्म निर्भर विकसित भारत है। 19 से 21 दिसंबर तक होने वाले तीन दिवसीय आयोजन में विभिन्न क्षेत्र के लगभग 700 संगठनों के 12000 से अधिक प्रतिनिधियों के द्वारा हिस्सा लिया जाएगा। जिसमें देश के विभिन्न कॉलेजों की टीम भी हिस्सा ले रही है। हिस्सा लेने वाली टीमों के द्वारा विभिन्न चुनौतियों का समाधान किया जाएगा। जिसमें 2200 केस प्रजेंट किए जाएंगे। 300 जजों के द्वारा मूल्यांकन के बाद विजेताओं की घोषणा की जाएगी।
भारत की बनेगी नींव
इस अवसर पर क्यूसीएफआई के अध्यक्ष अविनाश मिश्रा ने कहा कि इस वर्ष का विषय आत्म निर्भर भारत है। हमारा मिशन रेखांकित करता है कि गुणवत्ता भारत की आत्मनिर्भर वृद्धि की नींव बने। क्यूसीएफआई के कार्यकारी निदेशक डीके श्रीवास्तव ने कहा कि इस बार के आयोजन में क्यूसीएफआई सुवा सुधार, प्रक्रिया क्षमता व लागत कमी में नवाचारों पर प्रकाश डालेगा।

