-चार दिवसीय आईएचई-2025 का भव्य समापन
-प्रदर्शकों को मिले नए मार्केट लिंक और विकास के अवसर
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में चल रहे इंडिया इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी एक्सपो (IHE 2025) के आठवें संस्करण का बुधवार को समापन हो गया। इवेंट में भारत और विश्व भर से 26,000 से अधिक व्यवसायिक आगंतुकों, B2B खरीदारों, उद्योग विशेषज्ञों, प्रदर्शकों और उद्यमियों ने भाग लिया। इंडिया एक्सपोज़ीशन मार्ट लिमिटेड (IEML) द्वारा आयोजित यह एक्सपो 360-डिग्री हॉस्पिटैलिटी शोकेस बन गया। जहां सोर्सिंग, सस्टेनेबिलिटी, टेक्नोलॉजी, डिज़ाइन, पाक कला और थॉट लीडरशिप एक ही छत के नीचे एकत्र हुए। इवेंट में 1,000 से अधिक ब्रांड्स और 260 से अधिक प्रदर्शकों की भागीदारी के साथ, एक्सपो ने फूड एंड बेवरेज, हॉस्पिटैलिटी टेक्नोलॉजी, किचन इक्विपमेंट, टेक्सटाइल्स, फर्निशिंग्स, टेबलवेयर, वेलनेस प्रोडक्ट्स जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अत्याधुनिक नवाचार और सोर्सिंग समाधानों का प्रदर्शन किया।
हॉस्पिटैलिटी क्रांति को बढ़ावा
चेयरमैन, IEML डाक्टर राकेश कुमार ने इवेंट को एक गतिशील संगम बताया, जहाँ भारत की हॉस्पिटैलिटी क्षमता वैश्विक मंच पर केंद्र में आती है। उन्होंने कहा यह आयोजन हॉस्पिटैलिटी क्रांति को बढ़ावा देता है, साथ ही परंपरा और हाई-टेक नवाचार को जोड़कर इस क्षेत्र में भारत की वैश्विक स्थिति को नई ऊंचाई देता है। IHE 2025 के अध्यक्ष हरी डाडू ने कहा कि साधारण शुरुआत से लेकर नवीनता और सोर्सिंग का पावरहाउस बनने तक, IHE अब हॉस्पिटैलिटी उत्कृष्टता की परिभाषा बन गया है। हम इसे अगले वर्ष और भी ऊंचाई पर ले जाने के लिए और नई उपलब्धियाँ, नए द्वार और नए मानक स्थापित करने के लिए वापस लाएंगे। सुदीप सरकार, CEO, IEML ने IHE की परिवर्तनकारी भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि IHE 2026 को हम और बड़ा, और बोल्ड, और बेहतर बनाएंगे।

