द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: राष्‍ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आक्‍सफोर्ड ग्रीन स्‍कूल सिरसा में इंटर स्‍कूल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में आक्‍सफोर्ड स्‍कूल की तीनों शाखाओं की टीमों ने हिस्‍सा लिया। प्रतियोगिता का उदघाटन स्‍कूल के चेयरमैन राकेश कुमार ने किया। टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। पहले मैच में आक्‍सफोर्ड स्‍कूल सिरसा की टीम ने आक्‍सफोर्ड स्‍कूल पीपलका को 3-1 से शिकस्‍त दी। दूसरे मैच में आक्‍सफोर्ड स्‍कूल पीपलका ने आक्‍सफोर्ड स्‍कूल खेड़ा को 3-0 से पराजित किया। तीसरे मैच में आक्‍सफोर्ड स्‍कूल सिरसा ने आक्‍सफोर्ड स्‍कूल खेड़ा की टीम को 3-0 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। आक्‍सफोर्ड स्‍कूल सिरसा व आक्‍सफोर्ड स्‍कूल पीपलका के बीच खेला गया। आक्‍सफोर्ड स्‍कूल सिरसा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आक्‍सफोर्ड स्‍कूल पीपलका को 5-1 से हरा दिया।