
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर ने ग्रेटर नोएडा के कृष्णा अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है। सीमा का प्रेमी व पति सचिन मीणा की यह पहली संतान है जबकि सीमा के पहले से चार बच्चे है। पबजी खेलते दौरान सीमा व सचिन के बीच हुई दोस्ती प्यार में बदल गई और अब दोनों मंदिर में शादी करने के बाद ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रह रहे है।
यह है मामला
पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर व ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा के रहने वाले सचिन मीणा के बीच पबजी खेलते दौरान बीतचीत शुरू हो गई। दोनों के बीच दोस्ती प्यार में बदल गई। सीमा ने अवैध रूप से बार्डर पार कर सनौली बार्डर के रास्ते भारत में प्रवेश किया और सचिन के साथ रहने लगी। सीमा के पहले से पाकिस्तानी पति से चार बच्चे है।
सोशल मीडिया पर बताई थी प्रेगनेंसी की खबर
नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ भारत आने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर अब ग्रेटर नोएडा निवासी पति सचिन मीणा के साथ रहती हैं। दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। उन्होंने हाल ही में प्रेगनेंसी को लेकर एक वीडियो में खुलासा किया था। वीडियो की शुरुआत हैदर ने साझा किया था कि उसे मतली और चक्कर आ रहा है। बाद में, वह प्रेगनेंसी टेस्ट करती हुई दिखाई देती है, जिसका रिजल्ट पॉजिटिव आता है। वीडियो में, सीमा सचिन को कमरे में बुलाती है और उसे सरप्राइज करने के लिए अपनी हथेली खोलने के लिए कहती है। जैसे ही वह ऐसा करता है, वह प्रेगनेंसी टेस्ट किट उसके हाथ में रख देती है, जिससे वह खुशी से झूम उठता है। कुछ देर बाद, सचिन उसे कसकर गले लगाता है। इसके बाद सीमा बताती हैं कि सचिन जल्द ही पिता बनने वाला है।
पशुपतिनाथ मंदिर में की थी शादी
बता दें कि हिंदू धर्म अपनाने के बाद सीमा हैदर ने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में सचिन मीणा से शादी की थी। भारत आने के बाद उनके आठ वर्षीय बेटे फरहान अली का नाम बदलकर राज रख दिया गया। उनकी तीन बेटियों फरवा (6), फरिहा बतूल (4) और फरहा को भी नए नाम दिए गए। तीनों को क्रमशः प्रियंका, मुन्नी और परी नाम दिया गया। सीमा हैदर का पहला पति गुलाम हैदर पाकिस्तान में ही रहता है।