-साढ़े तीन वर्षीय बच्‍ची से हैवानियम के मामले में स्‍कूल प्रबंधन पर भड़के अभिभावक
-प्रदर्शन कर अभिभावकों ने स्‍कूल प्रबंधन पर लगाए तमाम आरोप


द न्‍यूज गली, नोएडा: नोएडा के कैंब्रिज स्‍कूल में साढे तीन साल की बच्‍ची के साथ हुए डिजिटल रेप के मामले में स्‍कूल के अभिभावक शनिवार को भड़क गए। मामले में स्‍कूल प्रबंधन की घोर लापरवाही पर अभिभावकों ने स्‍कूल के गेट पर ही हंगामा शुरू कर दिया। इससे स्‍कूल प्रबंधन पूरी तरह से सहम गया। अभिभावकों ने मामले का पूरा दोष स्‍कूल प्रबंधन पर दिया। कुछ अभिभावकों ने स्‍कूल से अपने बच्‍चे का नाम कटवाने की भी चेतावनी दी है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई।


स्‍कूल में यह हुई थी घटना
सेक्टर 20 कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कैंब्रिज स्कूल में जूनियर विंग में साढे तीन साल की एक बच्ची पढ़ती है। कुछ दिन पहले वह अचानक गुमसुम रहने लगी तो माता-पिता को कुछ शक हुआ। डॉक्टर के पास लेकर जाने पर पता चला कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ की गई है। उसकी काउंसलिंग की गई तो बच्ची ने बताया कि स्कूल में जो भैया प्लेट देते हैं उन्होंने घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद से ही बच्ची दर्द महसूस कर रही थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी नित्यानंद को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। बाद में घटना को छुपाने के मामले में क्लास टीचर व एक अन्य को भी गिरफ्तार किया था।