-प्रतियोगिता के तीसरे दिन प्रतिभागियों में दिखा उत्‍साह
-12 दिसंबर को विजेता टीमों की होगी घोषणा

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गलगोटिया विश्वविद्यालय में चल रहे स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (एसआईएच) 2025 के तीसरे दिन प्रतिभागियों का उत्साह और फोकस और अधिक दिखाई दिया। प्रतियोगिता में देशभर से आए छात्र अपने प्रोटोटाइप को अंतिम रूप देने की दिशा में जिस समर्पण के साथ जुटे, उसने पूरे आयोजन को नई गति प्रदान कर दी। देश को इन्नोवेटिव भारत की दिशा में आगे बढ़ाने की उनकी प्रतिबद्धता स्पष्ट रूप से नजर आई, जहाँ टीमें शिक्षा मंत्रालय, सामाजिक न्याय मंत्रालय और आयुष मंत्रालय द्वारा दिए गए वास्तविक समस्या-वक्तव्यों पर समाधान विकसित करने में लगातार लगी हुई हैं। जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों की टीमें अंतिम मूल्यांकन की ओर बढ़ रही हैं।

छात्रों को सराहा
प्रतियोगिता के तीसरे दिन कई टीमें अपने प्रोटोटाइप के अंतिम और सबसे कठिन चरण में हैं, जहाँ वे तत्काल तकनीकी चुनौतियों को सुलझाती, प्रस्तुतिकरणों को निखारती और अपने समाधान को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में कार्यरत रहीं। दिनभर गलगोटिया विश्वविद्यालय के कैंपस में आगंतुकों, विशेषज्ञों, उद्योग प्रतिनिधियों और मेंटर्स की मौजूदगी ने माहौल को और जीवंत बनाया। टीमों के कार्य का अवलोकन करते हुए छात्रों के साथ विचार-विमर्श कर रहे थे। कई अतिथियों ने प्रतिभागियों की अनुशासन, समर्पण, रचनात्मकता और भविष्य-उन्मुख समाधानों की सराहना की। छात्रों का उद्देश्य स्पष्ट थाकृमंत्रालयों की जटिल और व्यावहारिक समस्याओं का तकनीक-आधारित समाधान तैयार करना।