
-वार्षिक महोत्सव रौनक 2025 में दिखी छात्रों की प्रतिभा
-छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नालेज पार्क स्थति आई बिजनेस इंस्टिट्यूट (IBI) में वार्षिक महोत्सव रौनक 2025’का भव्य आयोजन हुआ। इस बार कार्यक्रम की थीम इस बार की थीम Innovate for an Inclusive Future: People, Planet & Prosperity थी। कार्यक्रम में देशभर के प्रमुख विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में छात्रों के द्वारा अपनी प्रतिभा का भी प्रदर्शन किया गया। रौनक- 2025 में न केवल छात्रों की प्रतिभा को मंच मिला बल्कि विविधता, समावेशन और नवाचार के मूल्यों को भी उजागर किया गया।
थिएटर क्बल की शुरुआत
इस अवसर छात्रों के लिए थिएटर क्लब की भी औपचारिक रूप से शुरुआत की गई। जिससे संस्थान की सांस्कृतिक गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी। थिएटर क्लब में छात्र अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। थिएटर क्लब शुरू होने पर छात्रों ने खुशी जताई। वार्षिक फेस्ट में बैटल ऑफ बैंड्स, रैप वॉर, इंस्ट्रूमेंटल वागांजआ, डिबेट, बिज़नेस क्विज, डांस, सांग और अन्य रचनात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। छात्रों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक मंडल ने कहा कि रौनक सिर्फ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह हमारे विद्यार्थियों की नेतृत्व क्षमता, रचनात्मक सोच और सामाजिक चेतना का उत्सव है। थिएटर क्लब की स्थापना से छात्रों को आत्म-अभिव्यक्ति का एक नया मंच मिला है।