द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : आगामी त्योहार ईद-उल-अजहा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के उद्देश्य से गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा मंगलवार को पुलिस कार्यालय सूरजपुर में एक पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया। इस बैठक का नेतृत्व पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने किया, जिसमें अपर पुलिस उपायुक्त हृदेश कठेरिया और एसीपी तृतीय बीएस वीर कुमार भी उपस्थित रहे।

धर्मगुरुओं और संभ्रांत नागरिकों के साथ संवाद
इस मीटिंग में विभिन्न समुदायों के धर्मगुरुओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और संभ्रांत नागरिकों ने भाग लिया। अधिकारियों ने सभी उपस्थितजनों से त्योहार को शांति, सद्भाव और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। साथ ही यह भी कहा गया कि त्योहार के अवसर पर किसी भी प्रकार की अफवाह, उकसावे या भ्रामक जानकारी से बचा जाए।

अधिकारियों ने दी चेतावनी
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति धार्मिक भावनाएं भड़काने या समाज में वैमनस्य फैलाने का प्रयास करेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर अफवाह या दुष्प्रचार फैलाने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा।

सभी से की गई सहयोग की अपील
बैठक में सभी धर्मगुरुओं व नागरिकों से अनुरोध किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को शांति बनाए रखने, कानून का पालन करने, और पुलिस प्रशासन से सहयोग करने हेतु प्रेरित करें। किसी भी संदेहास्पद गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की बात कही गई।

सकारात्मक पहल को सराहना मिली
बैठक में उपस्थित लोगों ने पुलिस प्रशासन की इस पहल की सराहना की और विश्वास दिलाया कि ईद-उल-अजहा का त्योहार परंपरागत सद्भाव और एकता के वातावरण में मनाया जाएगा।