-टोल प्लाजा पर फ्लाईओवर बनवाने की मांग
-मांगों के समर्थन में किसानों ने सौंपा ज्ञापन

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: एनएच-91 पर आए दिन जाम लग जाता है, लोग घंटों जाम में फंसने को विवश होते हैं। स्‍कूल, कार्यालय जाने वालों के साथ ही अक्‍सर एंबुलेंस भी जाम में फंस जाती है। एंबुलेंस फंसने से मरीज की जान पर बन जाती है। लोगों की परेशानी को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन अनाज के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को दादरी तहसील पहुंचकर प्रदर्शन किया। किसानों ने टोल प्‍लाजा पर फ्लाईओवर बनवाने की मांग की। साथ ही अन्‍य समस्‍याओं के संबंध में ज्ञापन सौापा।

यह है मांग
दादरी तहसील में पहुंचकर किसान नेता कपिल नागर व अन्‍य ने जमकर नारेबाजी की। कपिल का कहना है की एनएच-91 पर लाल कुआं से दादरी लुहारली टोल प्लाजा तक फ्लाईओवर न होने के कारण लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क पार करते समय हो रही दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। किसानों ने कहा कि केआरबीएल चावल मील के पास पिछले कई माह से जल भराव रहता है। मच्‍छरों व बदबू के कारण लोग परेशान हैं। किसानों ने पानी निकासी की मांग की। किसानों ने डीएम के नाम मांगों का ज्ञापन सौंपा।