-प्रोजेक्‍ट में बिल्‍डर ने दिए हैं 1200 ऑफ‍िस स्‍पेस
-नाराज खरीदारों ने प्रोजेक्‍ट के गेट पर कार पार्क कर किया हंगामा

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: पूर्व में किए गए वादे से मुकरना बिल्‍डरों की फ‍ितरत में शामिल हो चुका है। प्रोजेक्‍ट में अधिक पैसा कमाने की लालच में बिल्‍डरों के द्वारा मनमानी की जा रही है। कुछ ऐसी ही मनमानी एनएक्‍स वन कामर्शियल प्रोजेक्‍ट में सामने आई है। इससे नाराज लोगों ने प्रोजेक्‍ट के गेट पर ही हंगामा किया। नाराज लोगों ने प्रोजेक्‍ट के गेट पर ही अपनी कार पार्क कर दी। लोगों ने मांग की कि ऑफ‍िस स्‍पेस के तहत ही सभी को पार्किंग की सुविधा भी दी जाए।

यह है समस्‍या
लोगों ने बताया कि एनएक्‍स वन कामर्शियल प्रोजेक्‍ट में बिल्‍डर के द्वारा 1200 ऑफ‍िस स्‍पेस बनाए गए हैं, लेकिन उस हिसाब से लोगों को पार्किंग की सुविधा नहीं दी गई है। कामर्शियल प्रोजेक्‍ट में जो लोग दुकान या आफ‍िस खोलेंगे उन्‍हें पार्किंग की सुविधा भी चाहिए। लोगों का कहना है कि पूर्व में पार्किंग स्‍पेस देने की बात कही गई थी, बाद में बिल्‍डर ने पार्किंग स्‍पेस को कॉमन ऐरिया बना दिया गया। इस कारण आने वाले समय में लोगों को आए दिन समस्‍या का सामना करना पड़ेगा।