-वाहन चालकों की सुविधा को देखते हुए बनाया यू टर्न
-चार का निर्माण पूरा, एक यू टर्न पर चल रहा है काम
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा व ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाली 130 मीटर रोड़ पर वाहन चालकों की सुविधा को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 5 यू टर्न का निर्माण कराया है। 4 यू टर्न बनकर पूरी तरह से तैयार हैं। लोगों के प्रयोग के लिए इसे खोल दिया गया है। एक यू टर्न का निर्माण अंतिम दौर में है। प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है इसे भी जल्द तैयार कर लिया जाएगा। यू टर्न बनने से जाम की समस्या से निजात मिलेगी साथ ही लोगों को मुड़ने के लिए लंबी दूरी भी नहीं तय करनी पड़ेगी।
बढ़ रहा यातायात का दबाव
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगभग 5 लाख लोग रहते हैं। साथ ही बड़ी संख्या में लोग गाजियाबाद व दिल्ली जाने के लिए भी इस मार्ग का प्रयोग करते हैं। इस कारण 130 मीटर रोड़ पर यातायात का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। मार्ग पर यू टर्न की संख्या कम होने से लोगों को परेशानी हो रही थी। यू टर्न न होने से अक्सर जाम लगने लगता था। साथ ही मुड़ने के लिए वाहन चालकों को लंबा सफर भी तय करना पड़ता था। लोगों की सुविधा को देखते हुए प्राधिकरण ने कुछ माह पूर्व यू टर्न बनवाने का निर्णय लिया था।
