-कहा महिलाओं व बच्चों को करना पड़ता है असुविधा का सामना
-मामले में सोसायटी के लोग जल्द डीएम से करेंगे मुलाकात
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की लॉ रेजिडेंसिया सोसायटी के लोगों ने सोसायटी परिसर के कामर्शियल एरिया में शराब की दुकान खुलने पर नाराजगी जताई है। दुकान के विरोध में सोसायटी के लोगों ने बिसरख कोतवाली में ज्ञापन दिया है। कहा है कि लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए सोसायटी परिसर से दुकान को हटाया जाए। सोसायटी के लोगों का कहना है कि यदि मामले में जल्द कार्रवाई नहीं होती है तो डीएम से भी मुलाकात कर अपना पक्ष रखा जाएगा।
बताई यह परेशानी
सोसायटी के लोगों का कहना है कि शराब लेने के लिए काफी लोग दुकान पर पहुंचते हैं। कई बार शराब के नशे में उनके द्वारा गलत हरकत की जाती है। वहां पर सोसायटी की महिलाओं व बच्चों का भी जाना होता है इस कारण उन्हें असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है। शराब की दुकान के पास में मेडिकल शॉप, बच्चों के कोचिंग क्लास व अन्य चीजें भी हैं। इन सब को देखते मांग की है कि दुकान को वहां से हटाकर किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जाए।
