
-निवासियों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान मंदिर के सामने लिया संकल्प
-प्रतिमाह आने वाले 2 करोड़ रुपये को हड़पने का AOA पर लगाया आरोप
द न्यूज गली, नोएडा: नोएडा की महागुण मॉडर्न सोसायटी के लोगों ने रविवार को सोसायटी परिसर में AOA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कहा कि सोसायटी में मेंटेनेंस के नाम पर प्रतिमाह लगभग 2 करोड़ रुपया आता है। आरोप लगाया कि AOA के द्वारा पूरे पैसे का बंटरबाट किया जा रहा है। इस कारण सोसायटी की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। सोसायटी के लोगों ने निर्णय लिया कि जब तक AOA के सभी पदों पर चुनाव नहीं हो जाता है हर रविवार को विरोध में भूख हड़ताल की जाएगी।
2017 में हुआ था चुनाव
प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि 2017 में सोसायटी में AOA के बनने के बाद से आज तक कोई चुनाव नहीं कराया गया है। कुछ लोगों ने AOA पर कब्जा किया हुआ है। कहा कि AOA ने पिछले रविवार को GBM बुला कर मेंटेनेंस चार्ज लगभग डेढ़ गुना करने का प्रस्ताव रखा जिसे निवासियों ने एक मत से खारिज कर दिया। लोगों ने उच्च न्यायालय में चल रहे केस को वापस लेकर सभी पदों पर चुनाव कराने का आग्रह AOA से किया। निवासियों ने बताया कि सोसायटी में 3000 से 4000 TDS का पानी सप्लाई किया जाता है, जिसके दुष्परिणाम भी सामने आने लगे हैं। जब AOA ने हैंड ओवर लिया है तब से लगातार लोगों को ऐसा ही पानी मिल रहा है। लिफ्ट की हालत बहुत खराब है, क्लब हाउस जर्जर हालत में पहुंच चुका है। बच्चों के खेलने के सारे इक्विपमेंट खराब हैं और निवासी इसका समय समय पर विरोध भी करते आ रहे हैं। लेकिन AOA कोई कार्य नहीं करा रही है।