-आरडब्‍ल्‍यूए के नेतृत्‍व में लोगों ने सीईओ के नाम सौंपा ज्ञापन
-मांग पूरी न होने पर प्रदर्शन की चेतावनी

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सेक्‍टर 36 में शोभा बिल्‍डर के द्वारा बनाई जा रही सोसायटी के विरोध में सेक्‍टर के लोगों ने आरडब्‍ल्‍यूए अध्‍यक्ष के नेतृत्‍व मोर्चा खोल दिया है। लोगों की मांग है कि बनाई जा रही सोसायटी का गेट सेक्‍टर के अंदर न खोलकर सर्विस रोड़ पर खोला जाए। लोगों का कहना है कि सेक्‍टर के अंदर गेट खुलने पर लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। मांग के समर्थन में लोगों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।

लोगों का यह है कहना
आरडब्लूए के अध्यक्ष सूरत नागर ने बताया कि सेक्टर में हाई राइजिंग समिति शोभा बिल्डर द्वारा 45 और 35 मंजिल के टावर बनाए जा रहे हैं। सोसायटी का गेट सेक्‍टर के अंदर खोला जा रहा है। जिसकी वजह से आने वाले समय में सेक्टर में बहुत भीड़ बढ़ जाएगी और एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहेगा। पूर्व अध्यक्ष जीत सिंह एवं चंद्रपाल बंसल, उपाध्यक्ष सुनील प्रधान का कहना है कि बनाई जा रही बिल्डिंग के बेसमेंट की गहराई बहुत नीची होगी। जिसकी वजह से वाटर लेवल कम हो जाएगा और सेक्टर वासियों के घरों में लगे हुए समरसेबल बंद हो जाएंगे, पानी का संकट भी गहराएगा। उनका कहना है कि अन्य सेक्टर में बनी हुई सोसाइटियों के गेट सर्विस रोड़ पर बनाए गए हैं। सभी सेक्टर वीडियो का आग्रह है कि सोसायटी का गेट बाहर सर्विस रोड की तरफ कराया जाए।