-ओएसडी ने किया सेक्टर का दौरा लोगों ने बताई समस्याएं
-दीपावली से पहले समस्याओं को हल कराने का आश्वासन
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: डेल्टा दो सेक्टर समस्याओं के मकड़जाल में उलझ गया है। इन समस्याओं के कारण सेक्टर के लोगों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है। सेक्टर के लोगों ने सामाजिक कार्यकर्ता आलोक नागर के साथ जाकर प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों से मामले की शिकायत की थी। अधिकारी के आदेश पर ओएसडी इंदू प्रकाश ने सेक्टर का दौरा किया। लोगों ने सेक्टर की एक-एक समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। मौके पर ही उन्होंने ठेकेदारों को फटकार लगाई और ब्लैक लिस्ट करने की चेतावनी दी। उन्होंने सेक्टर के लोगों को आश्वासन दिया है कि दीपावली से पहले समस्याओं को हल करा दिया जाएगा।
निवासियों ने बताई यह समस्याएं
सेक्टर में ओएसडी के दौरे की जानकारी मिलने पर सेक्टर के लोग एकत्र हो गए। उन्होंने ओएसडी को बताया कि सेक्टर में पेड़ों की छटाई पिछले लंबे समय से नहीं हुई है। इस कारण स्ट्रीट लाइट की रोशनी नीचे तक नहीं आ पाती है। सेक्टर के अंदर आवारा पशु, आवारा कुत्तों का आतंक है। आवारा कुत्ते आए दिन किसी ने किसी पर हमला कर देते हैं। कई बार की मांग के बाद भी पार्क और ग्रीन बेल्ट का सौंदर्यकरण नहीं हुआ है। बताया कि सेक्टर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है, जगह-जगह चारदीवारी टूटी हुई है। जहां से असमाजिक तत्व प्रवेश कर जाते हैं। लोगों ने ओएसडी को बताया कि पार्क में एलईडी लाइट खराब पड़ी है, झूला टूटा हुआ है। ओएसडी ने सफाई व्यवस्था एक हफ्ते में सही करने का निर्देश दिया। कहा कि यदि आगे से सफाई या हॉर्टिकल्चर विभाग की कोई शिकायत मिलती है तो उस पर पेनल्टी लगाई जाएगी। साथ ही अन्य समस्याओं को भी जल्द हल कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अनिल भाटी, आलोक नागर , गजराज भाटी, रिंकु भाटी, बॉबी भाटी, अरविंद गिरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।