-बिल्‍डर के खिलाफ लोगों ने सेक्‍टर में की बैठक
-रविवार को सेक्‍टर के लोग बिल्‍डर के खिलाफ निकालेंगे आक्रोश रैली

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: कावेरी बिल्‍डर के द्वारा सेक्‍टर डेल्‍टा एक की चारदीवारी तोड़ने की शिकायत लोगों ने प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से की है। साथ ही लोगों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व डीएम को भी पत्र लिखकर विरोध दर्ज कराया है। लोगों ने मुख्‍यमंत्री से मांग की है बिल्‍डर के खिलाफ कार्रवाई की जाए। मामले में सेक्‍टर में हुई बैठक के बाद लोगों ने रविवार को सांकेतिक आक्रोश रैली निकालने का भी निर्णय लिया है।

यह है मामला
सेक्‍टर से सटी कामर्शियल बेल्‍ट में कावेरी बिल्‍डर ने अपना प्रोजेक्‍ट बनाया है। लोगों का कहना है कि प्राधिकरण ने बिल्‍डर को सेक्‍टर के अंदर से कोई रास्‍ता नहीं दिया है। प्रोजेक्‍ट की दो तरफ से इंट्री दिखाने के लिए बिल्‍डर के द्वारा सेक्‍टर की चारदीवारी का कुछ हिस्‍सा तोड़ दिया गया। लोगों का आरोप है कि विरोध दर्ज कराने पर बिल्‍डर ने बाउंसर बुलाकर धमकी दी थी। जिसके बाद से मामले ने तूल पकड़ लिया है।