-लोगों ने जबरन वसूली करने का लगाया आरोप
-लोगों ने की वसूली को बंद कराने की मांग

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की मनमानी के विरोध में बीटा एक सेक्‍टर में लोगों ने अपनी आवाज बुलंद की। बड़ी संख्‍या में एकत्र लोगों ने घरों से की जा रही गार्बेज वसूली व पानी का चार्ज 10 प्रतिशत बढ़ाए जाने का विरोध किया। लोगों ने कहा कि प्राधिकरण को यह सुविधा निशुल्‍क देनी चाहिए। मांग की कि गार्बेज उठाने के नाम पर वसूली व जल पर कर वृद्धि वापस ली जाए। मांग पूरी न होने पर लोगों ने प्राधिकरण कार्यालय पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

जबरन हो रही वसूली
सेक्‍टर निवासी हरेंद्र भाटी व अन्‍य ने बताया कि बीटा तथा अन्य सेक्टरों में भी घरों से कूड़ा (Garbage) लेने वाली कंपनी ब्लू प्लेनेट के कर्मचारी प्रत्येक मकान से 100 रुपये प्रति माह की धनराशि की मांग कर रहे हैं। पैसा ना देने पर कूड़ा उठाने के लिए मना कर रहे हैं । उनके द्वारा कहा जाता है कि कंपनी को सेक्टर के निवासियों से वसूली के लिए प्राधिकरण द्वारा परमिशन दी गई है। अधिकारियों ने जल पर 10 प्रतिशत वार्षिक की वृद्धि कर दी है। समय से जल कर जमा ना करने पर कर की धनराशि पर ब्याज भी वसूला जा रहा है। जो की जनता के प्रति घोर अन्याय है तथा एक वेलफेयर स्टेट की अवधारणा के भी विपरीत है। इस अवसर पर देवी शरण शर्मा, शीतला, भीम सिंह भाटी, प्रसाद, अनिल चौधरी, विनोद सोलंकी, देसराज बैसौया, सुरेन्द्र बंसल, दीपक भाटी, राहुल नम्बरदार, पीपी रंजन, योगेश ठाकुर, संदीप भाटी, पीयूष गर्ग, सुनील शर्मा, विवेक तालान, आरपी कटियार, अमिचंद, वेद प्रकाश, श्याम सुंदर, आदि लोग मौजूद रहे।