-सेक्‍टर के लोगों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में दर्ज कराया विरोध
-सेक्‍टर के पास से ठेके को हटाने की मांग

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: डेल्‍टा एक सेक्‍टर की कामर्शियल बेल्‍ट में खुले शराब ठेके विरोध में सेक्‍टर के लोगों ने आवाज बुलंद की है। सेक्‍टर के लोगों का आरोप है कि यह ठेका अवैध रूप से खोला गया है। सेक्‍टर के पास ठेका खुलने से सेक्‍टर के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बुधवार को सेक्‍टर के लोग ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय पहुंचे और वहां से ठेका हटाने की मांग की।

कंटेनर में खुला है ठेका
RWA सेक्‍टर डेल्टा 1 के महासचिव ऋषिपाल ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व सेक्‍टर के पास कामर्शियल बेल्‍ट में एक कंटेनर में शराब का ठेका खोल दिया गया। उनका कहना है कि यह ठेका बिना परमीशन के खोला गया है। उन्‍होंने बताया कि शिकायत के बाद मौके पर पहुंच कर प्राधिकरण के विकास त्यागी, रामकिशन, रामकुमार इसका संज्ञान लिया एवं तत्काल एक्शन लेकर ठेके को हटवाने का आश्वासन दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सेक्टर के लोगों ने इसका विरोध किया और उसे बंद करवाने के लिए जोर दिया है। इस अवसर पर प्रमोद भाटी, वासुदेव शर्मा, होशियार सिंह, पंकज नागर, विपिन गोयल, धीरज मीना, आशीष चौहान, संजय सिंह, नवीन शर्मा, सतीश गुप्ता, विनय शर्मा,भास्कर, संजीव बवेजा आदि लोग मौजूद थे।