-अधिकारी के सामने रखी आवारा जानवरों से होने वाली परेशानी
-लोगों ने कहा सर्विस रोड़ पर बिल्‍डर ने कर लिया है कब्‍जा

द न्‍यूज गली, नोएडा: नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदू प्रकाश ने नोएडा सेक्‍टर 137 का दौरा किया। आस-पास की सोसायटी के लोग भी मौके पर पहुंचे और उन्‍हें समस्‍याओं से रूबरू कराया। आवारा जानवरों से होने वाली परेशानी को लोगों ने प्रमुखता से उठाया। इंदू प्रकाश ने सभी लोगों की समस्‍याओं को सुना उसे हल कराने का आश्‍वासन दिया। सेक्‍टर में आने पर लोगों ने माला पहनाकर उनका स्‍वागत किया।

लोगों ने बताई यह समस्‍या
सेक्‍टर के साथ ही आस-पास की विभिन्‍न सोसायटी के 39 एक्टिव सदस्‍यों ने उनसे विभिन्‍न मामलों पर वार्ता की। लोगों ने कहा कि सड़क पर कूड़ा फेंकने वालों को जागरूक करने के लिए एक अभियान चलाया जाए। जिन लोगों ने विभिन्‍न प्रकार से जमीनों पर कब्‍जा किया है उसे खाली कराया जाए। लोगों ने कहा कि भूटानी बिल्‍डर के द्वारा सर्विस रोड़ पर कब्‍जा कर लिया गया है। मांग की कि इसे तत्‍काल खाली कराया जाए। लोगों ने कहा कि सड़क पर टैक्‍सी स्‍टैंड बना है। इस कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है, मांग की कि उसे हटाया जाए। ग्रीन बेल्‍ट में होने वाली अवैध गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी। मांग की कि ग्रीन बेल्‍ट की सफाई कराई जाए। लोगों ने स्‍ट्रीट डॉग से होने वाली परेशानी को बताया और उन्‍हें हटाने की मांग की।