-बीकानेर से मंगाया गया था समोसा
-समोसे में निकला मरा हुआ कॉकरोच

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: दुकानों पर लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की एटीएस हैप्‍पी ट्रेल्‍स सोसायटी के परिसर में स्थित बीकानेर की दुकान से मंगाए गए समोसे में मरा हुआ कॉकरोच निकला। गनीमत थी कि परिवार के लोगों ने समोसे को तोड़कर खाने का प्रयास किया, जैसे ही समोसा तोड़ा उसमें से बड़ा कॉकरोच निकला। घटना से सोसायटी के लोगों में भारी नाराजगी है। मामले का वीडि़यो सोशल मीडि़या पर वायरल हो रहा है।

कार्रवाई शुरू
सोसायटी में रहने वाले परिवार ने रविवार को घर पर आए कुछ लोगों के लिए समोसा मंगाया था। समोसे में कॉकरोच देखकर सभी का मन खराब हो गया। पीडि़त ने मामले की शिकायत दुकान पर करने के साथ ही फूड विभाग में भी की है। विभाग की टीम ने दुकान पर पहुंचकर नमूने एकत्र किए हैं। ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व भी ग्रेटर नोएडा के हेरीटेज रिसोर्ट के खाने में भी मरा हुआ कॉकरोच निकला था।