द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: वृंदा सिटी सोसायटी में व्याप्त अनियमितता व भ्रष्टाचार के खिलाफ सोसायटी के लोगों की लड़ाई न्यायालय तक पहुंच गई है। मामले में सोसायटी के लोगों ने न्यायालय में वाद दायर किया है। न्यायालय ने मामले में नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। लोगों को उम्मीद है कि सोसायटी में पिछले लंबे समय से चल रही वित्तीय अनियमितता, प्रशासनिक लापरवाही व अवैध गतिविधियों पर सुनवाई के बाद न्यायालय जल्द ही आदेश जारी कर सकता है। सोसायटी के लोगों का आरोप है कि 2010 से विभिन्न मद में करोड़ों रुपए की वसूली हो चुकी है, इस मद का उपयोग कैसे व कहां पर किया गया इसका कोई हिसाब नहीं दिया जा रहा है। सोसायटी के लोगों की मांग है कि अनियमितता की जांच कराई जाए, उत्तर प्रदेश सहकारी सोसायटी अधिनियम का पालन कराया जाए, बोर्ड को चुनाव तिथि घोषित करने व फंड के दुरुपयोग को रोकने का आदेश जारी किया जाए, सूपर्ण आय-व्यय की जांच कराई जाए।
