द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा वेस्ट : सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के विरोध में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसाइटियों के निवासियों ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया। ‘नो डॉग, नो वोट’ के नारे लगाते हुए करीब 50 लोगों ने गौड़ सिटी मॉल के सामने पैदल मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया।
अमानवीय व्यवहार का आरोप
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि कोर्ट के आदेश के बाद स्ट्रीट डॉग्स को सोसाइटियों से हटाकर शेल्टर होम्स में भेजा जा रहा है, जो न केवल अमानवीय है, बल्कि इन बेजुबानों के अधिकारों का भी हनन है। हाथों में तख्तियां और पोस्टर लेकर प्रदर्शनकारियों ने सवाल उठाया कि “क्या शेल्टर होम्स में इन जानवरों को दो वक्त की रोटी मिल पाएगी?”
कुत्तों से इतनी समस्या क्यों
उन्होंने कहा कि यह सिर्फ स्ट्रीट डॉग्स की समस्या नहीं है, यदि कुत्तों से ही इतनी परेशानी है तो फिर पूरे देश से कुत्तों को हटा दिया जाए।
प्रदर्शनकारियों की मांग
-सभी स्ट्रीट डॉग्स का वैक्सीनेशन अनिवार्य किया जाए।
-यदि उन्हें शेल्टर होम्स में भेजा जाता है, तो उनकी देखरेख की पारदर्शिता के लिए हर सप्ताह रिपोर्ट साझा की जाए।
-शेल्टर होम्स की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग आम लोगों के साथ साझा की जाए।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि जानवरों के पक्ष में बोलने वाला कोई नहीं है, इसी का फायदा उठाकर उनके साथ अत्याचार किया जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर, कुछ निवासी जो पहले स्ट्रीट डॉग्स के हमले का शिकार हो चुके हैं, वे सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पक्ष में खड़े हैं। उनका कहना है कि सुरक्षा के लिहाज से यह फैसला जरूरी है।
