-नोएडा में की जा रही थी दूषित पनीर की बिक्री
-पनीर व दूध के 8 नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेजा

द न्‍यूज गली, नोएडा: मुनाफा कमा दूसरों की जान से खिलवाड़ करने का काम नोएडा में में स्थित न्यू गढ़वाल डेरी पर किया जा रहा था। मौके पर पहुंचकर की गई जांच में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने पाया कि दुकान पर रखा 160 किलो पनीर दूषित है। जिससे बदबू आ रही थी। टीम ने पनीर का एक नमूना जांच के लिए रखा और शेष 160 किलो पनीर को कूड़े की गाड़ी में फेंकवा दिया। टीम ने विभिन्न दुकाने से 08 नमूने पनीर, दूध व अन्य खाद्य पदार्थो के एकत्र जांच के लैब भेजे हैं।

एकत्र किया है नमूना

सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा दुकानों पर खाद्य पदार्थों की जांच का सिलसिला लगातार जारी है। टीम ने जेवर के चोरोली गांव से गिरीश शर्मा की डेरी से पनीर का 01 याकूबपुर नोएडा स्थित न्यू गढ़वाल डेरी से 01 नमूना, सेक्टर 45 सदरपुर नोएडा स्थित मुस्कान डेरी व सेक्टर 58 स्थित भारत स्काई एंड दूध प्रोडक्ट से पनीर का 01 – 01 नमूना लिया गया। पाली गांव में स्थित कालिदास डेरी से दूध का 01 नमूना लिया गया एवं नाजिम चौक दादरी स्थित इब्राहिम मुस्लिम होटल से चिकन कोरमा का 01 नमूना लिया गया। साथ ही महामाया फ्लाईओवर के पास दिल्ली में सप्लाई हेतु ले जा रहे स्वदेशपुर अलीगढ़ के नफीस के वाहन संख्या यूपी 81DT 9550 से पनीर के 02 नमूना लिए गए। टीम द्वारा कुल 08 नमूना लेकर प्रयोगशाला भेजे हैं।