-सेक्टर के गेट नंबर 8 को बनाया जाएगा सुंदर
-गेट बनवाने के कार्य को सेक्टर के लोगों ने सराहा
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सेक्टर अल्फा एक, डेल्टा एक, डेल्टा दो, गामा, स्वर्ण नगरी, पी-3 सहित अन्य सेक्टरों में आरडब्ल्यूए के द्वारा सुंदर गेट का निर्माण कराया जा चुका है। अल्फा दो सेक्टर में कई आरडब्ल्यूए का कार्यकाल समाप्त हो गया लेकिन गेट सौंदर्यीकरण कि दिशा में किसी ने काम नहीं किया। अल्फा दो सेक्टर को चार चांद लगाने कि दिशा में आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुभाष भाटी ने सराहनीय पहल की है। मंगलवार को गेट सौंदर्यीकरण के कार्य को शुरू करा दिया गया। सेक्टर के लोगों ने इस कार्य को सराहा है।
10 लाख से होगा निर्माण
सुभाष भाटी ने बताया कि सेक्टर के लोगों की सहमति के बाद सेक्टर के गेट नंबर 8 का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। मंगलवार को पूजा के बाद इसकी शुरूआत कर दी गई। आकर्षक गेट बनाने के साथ ही गार्ड रूम, ग्रिल, लाइट व अन्य कार्य भी कराए जाएंगे। इससे सेक्टर की सुंदरता बढ़ेगी। यह काम लगभग दो माह में पूरा होने की उम्मीद है। जिस पर लगभग 10 लाख रुपए का खर्च आएगा। सेक्टर में विकास के अन्य कार्य कराने के लिए भी लोगों के साथ बैठक का जल्द निर्णय लिया जाएगा।

