द न्यूज गली, नोएडा : नोएडा के सेक्टर-134 स्थित जेपी सोसायटी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां एक कार चालक की लापरवाही ने एक पालतू कुत्ते की जान ले ली। पीड़िता सेजल त्यागी का कहना है कि 10 फरवरी की रात करीब 10:30 बजे उनका भाई कुत्ते को टहला रहा था, तभी एक तेज रफ्तार कार ने कुत्ते को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

शिकायत करने पर हुआ हंगामा, युवती और भाई से मारपीट
इस घटना के बाद जब पीड़िता अपने कुत्ते की मौत की शिकायत करने आरोपी चालक के परिचित से मिलने गई, तो वहां विवाद हो गया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि सोसाइटी निवासी ललित गुप्ता ने न केवल बदतमीजी की, बल्कि उनके और उनके भाई के साथ मारपीट भी की।

पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच जारी
थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेजल त्यागी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस घटना की गहराई से जांच कर रही है और आरोपी की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई करेगी।