द न्यूज गली, नोएडा : थाना सेक्टर-58 पुलिस ने पीजी और फ्लैट में घुसकर मोबाइल फोन व लैपटॉप चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के 13 मोबाइल फोन, 19 हजार रुपये नकद, दो अवैध चाकू और चोरी की एक बाइक बरामद की है। गिरोह पश्चिम बंगाल, बिहार समेत कई राज्यों में चोरी का माल भेजता था।

यूं देते थे वारदात को अंजाम
पुलिस के अनुसार समीर, अमन और जावेद का यह गैंग सुबह के समय पीजी और फ्लैट में साफ-सफाई के दौरान खुले कमरों को निशाना बनाता था। अमन और जावेद किसी बहाने कमरे में घुसते और मौके का फायदा उठाकर मोबाइल व लैपटॉप चोरी कर लेते। मौका मिलने पर यह लोग चोरी की बाइक से मोबाइल स्नैचिंग भी करते थे। चोरी का माल दूसरे राज्यों में बेचने के लिए इनके कई चैनल सक्रिय हैं, जिनकी जानकारी जुटाई जा रही है।

पिछले कई जिलों में खौफ
गिरफ्तार आरोपियों पर दिल्ली, यूपी और हरियाणा में दर्जनों मुकदमे हैं। जावेद पर दिल्ली में चोरी, लूट, डकैती और हत्या समेत 13 मुकदमे, जबकि यूपी में 7 केस दर्ज हैं।
अमन पर हरियाणा में 1 और उत्तर प्रदेश में 7 मुकदमे दर्ज हैं। समीर उर्फ सलीम पर यूपी में 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुरानी वारदातें भी की कबूल
गैंग ने अगस्त 2025 में गाजियाबाद के इंदिरापुरम से बाइक चोरी करने की बात कबूल की है। इसके अलावा सलारपुर नवादा, सेक्टर-62 के पीजी, जेपी इंस्टिट्यूट के सामने लैपटॉप स्नैचिंग और सेक्टर-39 क्षेत्र में मोबाइल छीने जाने की घटनाओं में भी इनकी संलिप्तता मिली है। इन मामलों में संबंधित थानों में दर्ज मुकदमों में अब कार्रवाई आगे बढ़ेगी।