-जल शक्ति अभियान (कैच द रेन-2025) को सफल बनाने का निर्देश
-भूगर्भ की बजाए गंगाजल के अधिक उपयोग का निर्देश

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जलमार्ग विभाग के निदेशक व नोडल अधिकारी ऋतुराज मिश्रा ने कैच द रेन-2025 अभियान के तहत जिले में भूजल स्तर को बढ़ाने एवं वर्षा के जल संचयन करने के उद्देश्य अधिकारियों के साथ बैठक की। निर्देश दिया कि जनपद के भूजल स्तर को बढ़ाने एवं मानसून सत्र के दौरान वर्षा जल संचयन करने हेतु जल शक्ति अभियान (कैच द रेन-2025) में प्रभावी कार्रवाई करें।
निर्देश दिया कि वाटर कन्र्जेवेशन प्लान तैयार कर उस पर तेजी से कार्यवाही करें। केंद्रीय नोडल अधिकारी ने जिले में वर्षा जल संचयन हेतु किए गए कार्यों की प्रशंसा।

पीजोमीटर लगाने का निर्देश
केन्द्रीय नोडल अधिकारी ने भूगर्भ जल विभाग एवं सभी प्राधिकरण को निर्देश दिया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में पीजोमीटर स्थापित करें। जिससे ग्राउड वाटर लेवल का डेटा सही से रिकार्ड और मॉनीटर किया जा सके। इस लेवल के आधार पर वाटर स्ट्रेस्ड क्षेत्र चिन्हांकन किए जायें तथा चिहिन्त क्षेत्रो मे तेजी से कार्य कर वाटर लेवल बढ़ाया जा सके। उन्‍होंने सभी प्राधिकरणों को निर्देश दिया कि जल की आपूर्ति हेतु अधिक मात्रा में गंगाजल का उपयोग किया जाए तथा भूगर्भ जल का कम से कम दोहन किया जाए।